रांची : माही केयर फाउंडेशन जो कि महिला सशक्तिकरण के लिए निरंतर कार्य कर रही है. झारखंड की 750 महिलाओं को रोजगार देने का कार्य कर चुकी है. प्लास्टिक मुक्त अभियान के तहत माही केयर प्लास्टिक मुक्त सेनेटरी पैड के माध्यम से महिलाओं को रोजगार देने का काम कर रही है.
विधायक सीपी सिंह ने इस अवसर पर कहा कि माही केयर महिला सशक्तिकरण की दिशा में बेहतर कार्य कर रही है. इस अवसर पर 60 महिलाओं को सम्मानित किया गया. जिसमें प्रमुख रुप से बेहतर कार्य हेतु वंदना उपाध्याय, ममता कुमारी, अल्का रानी, निशि देवी, संजना कुमारी, संजय पाल, सीमा अधिकारी, गीता देवी, पूनम जयसवाल, सीमा सिन्हा, राहूल, कुसुम गिरी, सरिता, तबरेज, पूर्णिमा जयसवाल, गीता देवी और वैदेही समेत 60 लोगों को सम्मानित की गई.
गौरी रानी की रिपोर्ट