द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. राज्य में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के दो नए मामले सामने आए. इसमें एक मरीज नालंदा और एक बेगूसराय जिले का रहने वाला है. नालंदा के बिहारशरीफ के रहने वाले 17 साल के एक युवक और बेगूसराय के 42 साल के एक शख्स की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके साथ ही राज्यक में अब तक 85 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं.
पटना में शुक्रवार को कोरोना के पॉजिटिव मरीज की मौत हो गई है. इस मौत के साथ ही बिहार में कोरोना वायरस से मरने वाले मरीजों की संख्या दो हो गई है. वैशाली के 35 वर्षीय कोरोना पीड़ित की पटना के एम्स में मौत हो गई. राज्य में पहली मौत भी पटना एम्स में ही हुई थी जो मुंगेर का रहने वाला था.
गौरतलब है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण के चलते गुरुवार शाम से 32 लोगों की मौत होने के साथ अब तक कुल 452 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि संक्रमण के 1,076 नये मामले सामने आने से शुक्रवार को यह आंकड़ा बढ़ कर 13,835 पहुंच गया. मंत्रालय के मुताबिक कोविड-19 के 11,616 मरीज इलाजरत हैं जबकि 1,766 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.