मुंबई : ऑस्ट्रेलिया में इतिहास रचने के बाद टीम इंडिया के सितारों की स्वदेश वापसी हो गई है. टीम के खिलाड़ी आज मुंबई एयरपोर्ट पहुंचे. इसमें सीरीज में कप्तान रहे अजिंक्य रहाणे, पृथ्वी शॉ, रोहित शर्मा और कोच रवि शास्त्री शामिल रहे. रिषभ पंत दिल्ली पहुंचे, उन्होंने कहा कि मैं बहुत खुश हूं कि हम ट्रॉफी अपने पास रखने में कामयाब रहे. हम जिस तरह से सीरीज में खेले उससे पूरी टीम बहुत खुश है.
टीम इंडिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्राफी दो-एक से जीत कर ट्रॉफी अपने पास बरकरार रखी. विषम परिस्थियों में टीम इंडिया की इस जीत ने सभी देशवासियों का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी टीम इंडिया को इस ऐतिहासिक जीते के लिए बधाई दी.
टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत के बाद दुनिया भर के दिग्गज खिलाड़ी भारतीय वीरों कोल बधाई दे रहे हैं. पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने कहा कि भारत की शानदार टेस्ट सीरीज जीत. मैंने इससे पहले उतनी बोल्ड, बहादुर, प्रचंड एशियाई टीम ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर नहीं देखी. कोई भी विपदा उन्हें रोक नहीं सकी. मुख्य खिलाड़ी चोटिल थे. यह टीम 36 रनों पर ऑल आउट होने के बाद दमदार वापसी करते हुए जीती है. दूसरों के लिए प्ररेणादायी. भारतीय टीम को बधाई.
वहीं पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने कहा कि शानदार प्रदर्शन भारतीय टीम. काफी सारी चोटों और मुश्किलों के बाद भारत ने एक शानदार सीरीज जीती है. भारतीय टीम को बधाई. यह सीरीज लंबे समय तक याद रखी जाएगी.
भारत ने विराट कोहली की कप्तानी में 2018-19 में ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर पहली बार टेस्ट सीरीज जीत कर इतिहास रचा था. कोहली इस बार पहले टेस्ट मैच के बाद अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए भारत लौट गए थे और उनकी जगह अजिंक्य रहाणे ने टीम की कप्तानी की थी. भारत ने चौथे और आखिरी टेस्ट मैच में टी. नटराजन और वॉशिंगटन सुंदर को पदार्पण का मौका दिया था और शार्दूल ठाकुर को भी खेलाया था जो उनका दूसरा टेस्ट मैच था.