नई दिल्ली : देश में कोरोना के मामलों में लगातार दूसरे दिन उछाल देखने को मिला है. पिछले 24 घंटे में देश में 15,223 नए कोरोना केस सामने आए हैं. वहीं 151 लोगों को कोरोना के चलते जान गंवानी पड़ी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटे में 19,965 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिली है. इसी के साथ देश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 1,06,10,883 हो गए.
एक्टिव केस की बात करें तो 1,92,308 लोगों का अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है. कोरोना ने अबतक देशख में 1,52,869 लोगों की जिंदगी छीन ली. अब तक कुल 1,02,65,706 लोगों ठीक होकर घर जा चुके हैं. देश में कोरोना टीकाकरण भी जारी है, अब तक कुल 8,06,484 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. 16 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीकाकरण की शुरुआत की थी.
मध्यप्रदेश – कोरोना वायरस के 280 नए मामले, सात लोगों की मौत
मध्यप्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 280 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 2,52,466 तक पहुंच गयी. राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से सात और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 3,770 हो गयी है. मध्यप्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से इंदौर, भोपाल, जबलपुर, रतलाम, छिंदवाड़ा, राजगढ़ एवं दमोह में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है.
बिहार – कोरोना वायरस से तीन और की मौत, संक्रमित मामले बढकर 2,59,281 हुए
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान तीन और व्यक्तियों की मौत हो गयी जिससे संक्रमण के कारण प्रदेश में मरने वालों की संख्या बुधवार को 1464 हो गयी जबकि संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढकर 2,59,281 पर पहुंच गयी . स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी . स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से पटना में दो तथा बक्सर जिले में एक मरीज की मौत हो गयी. इसके साथ ही प्रदेश में इस रोग से संक्रमित होकर मरने वालों की संख्या सोमवार को बढ़कर 1464 हो गयी.
दिल्ली – कोरोना वायरस संक्रमण के 228 नए मामले, 10 मरीजों की मौत
दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 228 नए मामले सामने आए तथा महामारी से दस और मरीजों की मौत हो गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अब तक एक करोड़ से ज्यादा लोगों की जांच की जा चुकी है. सोमवार को शहर में संक्रमण के 161 मामले सामने आए थे जो लगभग नौ महीने में सामने आने वाली सबसे कम संख्या थी. अब तक संक्रमण के 6.33 लाख से अधिक मामले सामने आ चुके हैं और मृतकों की संख्या 10,774 पर पहुंच गई है. दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार एक दिन पहले 63,161 नमूनों की जांच की गई थी जिसमें संक्रमण के 228 नए मामले सामने आए.