बिहार में पूर्ण रूप से शराब बंदी है दूसरी ओर कोरोना जैसी बीमारी को ले कर जिले में लॉक डाउन किया गया है बावजूद लोग शराब पीने से बाज़ नही आ रहे हैं वही आज काको मोड के समीप बने चेकपोस्ट पर नशे में धुत एक व्यक्ति पुलिस कर्मियों से उलझ गया और समझाने बुझाने पर हाथापाई और गली गलौज करने पर उतारू हो गया घटना के बारे में वहां मौजूद पुलिस कर्मी ने बताया कि नशे में धुत व्यक्ति गली गलौज और अनाप शनाप बक रहा था और जब उसे समझाया गया तो वो हमलोगों से ही उलझ गया और सबको देख लेने की बात करने लगा वो व्यक्ति अपने आप को पुलिस का जवान बता रहा था हलाकि वो व्यक्ति वहां से किसी तरह भागने में सफल रहा.
जहानाबाद से मुजफ्फर ईमाम की रिपोर्ट