सीतामढ़ी : बिहार में इन दिनों अपराधिक घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हो गई है. वहीं अपराधी बेखौफ होकर ताबड़तोड़ अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं जहां सीतामढ़ी जिले के टंडसपुर रुपौली की छात्रा की निर्मम तरीके से गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. वहीं इस मामले के 11 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ फ़िलहाल खाली है.
वहीं इसको लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है जहां आज राजद के वरिष्ठ नेता व पूर्व सांसद अर्जुन राय, राजद जिला अध्यक्ष सफीक खा सहित राजद और कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा से मुलाकात कर मंजू हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित कराने को लेकर मेमोरेंडम सौंपा है. जहां जिलाधिकारी ने आश्वस्त करते हुए कहा है कि दो दिनों के अंदर आरोपी पुलिस के गिरफ्त में होंगे.
इस दौरान पूर्व सांसद व राजद नेता अर्जुन राय ने मीडिया को संबोधित करते हुए नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार सोई हुई है और उसके आला अधिकारी मौज की नींद ले रहे हैं अपराधियों में पुलिस का कोई खौफ नहीं है और अपराधी बेखौफ होकर अपराधिक घटनाओं को ताबड़तोड़ अंजाम दे रहे हैं.
आनंद बिहारी सिंह की रिपोर्ट