द एचडी न्यूज डेस्क : कृषि कानून के मसले पर कांग्रेस पार्टी आज एक बार फिर देशव्यापी प्रदर्शन कर रही है. कांग्रेस की ओर से किसान अधिकार दिवस मनाया जा रहा है, जिसके तहत सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक केंद्र सरकार के खिलाफ माहौल बनाया जा रहा है. दिल्ली में कांग्रेस ने राजभवन का घेराव किया. इस प्रदर्शन की अगुवाई कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा ने की.
वहीं पटना में भी कांग्रेस नेताओं ने कृषि कानून के खिलाफ किसान अधिकार दिवस मनाई. प्रदेश कार्यालय स्थित सदाकत आश्रम से यह रैली राजभवन की तरफ जाना था लेकिन उन्हें प्रशासन ने राजा पुल के पास ही रोक दिया. बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा, राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह सहित तमाम नेता इस कार्यक्रम में मौजूद थे. कांग्रेस नेताओं ने खूब शोर मचाया. इसके बावजूद पुलिस उनकी रैली को आगे नहीं बढ़ने दिया.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट