द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार की राजधानी पटना में इंडिगो एयरलाइंस कंपनी के स्टेशन मैनेजर रुपेश सिंह की हत्या को तीन दिन हो गए हैं, लेकिन हत्यारों का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है. इसे लेकर सीएम नीतीश कुमार से जब सवाल पूछा गया तो वो भड़क गए. नीतीश ने पलटकर पत्रकारों से ही पूछ लिया कि आपको पता है तो बता दीजिए.
सीएम नीतीश कुमार के फटकार के बाद बिहार पुलिस मुख्यालय से एक लेटर जारी किया गया है. पुलिस मुख्यालय से प्रेस रिलीज जारी करके लिखा गया है कि प्रेस/मीडियाकर्मियों द्वारा पुलिस महानिदेशक, बिहार से आवश्यक बातचीत, सूचना एवं जानकारी हेतु दिए गए टेलीफोन/मोबाइल नंबर पर संपर्क किया जा सकता है.
बता दें कि पटना में इंडिगो एयरलाइंस कंपनी के स्टेशन मैनेजर रुपेश सिंह के हत्या के बाद पुलिस महकमे पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. मंगलवार की शाम को ही रुपेश कुमार सिंह को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. विपक्ष से लेकर सत्ता पक्ष तक के लोग सरकार पर सवाल उठा रहे हैं. इसी को लेकर आज सीएम नीतीश कुमार आर ब्लॉक-दीघा पथ के उद्घाटन के मौके पर मीडिया को संबोधित करते हुए जमकर भड़ास निकाली. उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए डीजीपी को फोन पर कड़ा संदेश दिया.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट