मुजफ्फरपुर : कोरोना संक्रमण का असर अभी खत्म भी नहीं हुआ कि बिहार में मुजफ्फरपुर चमकी बुखार के शुरुआती रूझानों ने डराना शुरू कर दिया है. गुरुवार को जानकारी मिली कि मुजफ्फरपुर में AES से पीड़ित पांच बच्चों को श्री कृष्ण मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक उनमें से मुजफ्फरपुर से तीन, वैशाली और शिवहर से एक-एक मामले सामने आए हैं. बढ़ती गर्मी के साथ मामले और भी बढ़ने का अंदेशा लगाया जा रहा है.
इस साल अब तक मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार के नौ मामले सामने आए हैं जिनमें से एक नौ वर्षीय बच्चे की इलाज के दौरान मौत भी हो गई है. हालांकि अच्छी बात यह है कि तीन बच्चे उस बीमारी से जंग जीत कर स्वस्थ भी हो कर लौटे हैं. इसके बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था.
आपको बता दें कि बिहार के मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार का कहर हर साल देखने को मिलता है. हालांकि सरकार की तरफ से तैयारियों का तमाम हवाला दिया जा रहा है. ऐसे में यह देखना होगा कि क्या इस बार मामलों में कमी रहेगी या फिर से चमकी का कहर बरकरार रहेगा.