नई दिल्ली : देश में अब तक कोरोना के कुल 13 हजार 387 मामले सामने आए हैं, जबकि 437 लोगों की मौत हो चुकी है. सबसे ज्यादा 3202 मामले महाराष्ट्र में है, यहां 194 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं राजधानी दिल्ली में अब तक 1640 मामले सामने आ चुके हैं और 38 लोगों की मौत हो चुकी है. दिल्ली में दो दिनों तक नए मामलों में कमी के बाद गुरुवार को फिर से उछाल देखा गया है.
13 हजार से अधिक मामले
देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 13 हजार को पार कर गया है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, अब तक 13387 मरीजों की पुष्टि हुई है, जिसमें 437 लोगों की मौत हो चुकी हैं. राहत की बात है कि अब तक 1749 लोग ठीक हो चुके हैं.
UP में भी बढ़ रहे हैं मामले
पूरे उत्तर प्रदेश में वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या अब 800 के आंकड़े के पार पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में 72 नए मरीजों की पहचान से प्रशासन में हड़कंप है. पूरे सूबे के तीन जिले कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं, जिसमें आगरा में 167, लखनऊ में 100 जबकि नोएडा में 92 कोरोना मरीजों की पहचान हुई है.
इंदौर बना कोरोनी का एपिसेंटर
मध्य प्रदेश में अब तक कोरोना के 1164 मरीज सामने आए हैं. इंदौर में गुरुवार को सामने आए 244 नए मामलों के साथ कोरोना संक्रमण की कुल संख्या 842 पहुंच चुकी है. पूरे मध्य प्रदेश में जहां 63 लोगों की मौत हुई है, उनमें से 47 की जान इंदौर में गई है.
दिल्ली में आए 62 नए मामले
लगातार दो दिनों तक कोरोना संक्रमण के मामलों में आई गिरावट के चलते राजधानी दिल्ली में बन रहे सुकून का माहौल में गुरुवार को जोरदार झटका लगा. 14 अप्रैल को पहली बार दिल्ली में नए मामलों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई थी. 13 अप्रैल नए मामलों की संख्या 356 थी, जो 14 अप्रैल को घटकर 51 हो गई और 15 अप्रैल को इससे भी कम सिर्फ 17 नए मामले दर्ज किए गए, लेकिन 16 अप्रैल को फिर से उछाल आया और 62 नए मामले दर्ज हुए.