द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में लगातार कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. इस बीच तीन नए पॉजिटिव केस सामने आएं हैं. इन तीन नए मामलों के आने के बाद अब बिहार में संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 83 पहुंच गया है. कोरोना वायरस के यह तीन नए पॉजिटिव के मुंगेर के उसी परिवार से सामने आए हैं जहां पहले से ही कई सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. इन तीन नए मामलों में 55 साल के एक पुरुष, 21 साल की एक युवती और छह महीने की एक बच्ची भी शामिल है.
आपको बता दें कि कोरोना मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है. अब कुल 83 केस कोरोना के हो गए है. इसकी जानकारी देर रात स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने ट्विटर पर दी. कोरोना मरीजों का बढ़ता आंकड़ा बिहार के लिए बुरी खबर है.
गुरुवार को कोरोना के 11 नए मामले सामने आये. जिनमें बुजुर्ग, महिलाएं और यहां तक कि बच्चे भी शामिल हैं. हालांकि कई ठीक होकर वापस घर भी लौट चुके हैं. वहीं बात राजधानी कि करें तो यहां पिछले 15 दिनों बाद दूसरा केस उजागर हुआ. इनमें मुंगेर, बक्सर, नालंदा, पटना और वैशाली के मरीज शामिल हैं.