द एचडी न्यूज डेस्क : राजनीतिक गलियारे से एक बड़ी खबर आ रही है. पटना में राबड़ी आवास पर महागठबंधन की नेताओं की बैठक हो रही है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा, माले नेता कुणाल, सीपीआईएमएल और सीपीआई के नेता राबड़ी आवास पहुंचे. इस बैठक में किसान आंदोलन पर चर्चा होगी. बता दें कि इस बैठक में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव और राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह भी मौजूद हैं. बता दें कि पटना में महागठबंधन दलों की बैठक में बेरोजगारों, किसानों, छात्रों, शिक्षकों और संविदाकर्मियों के पक्ष में आगामी संघर्ष की रूपरेखा पर सम्मानित नेतागण चर्चा करते हुए.
तेजस्वी यादव ने बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि यह महागठबंधन की बैठक थी. इस बैठक में कहा गया कि किसान आंदोलन का समर्थन कैसे करेंगे. ये बिल पूरी तरह से प्राइवेटाइजेशन को ला रहा है. एपीएमसी को खत्म कर साथ-साथ बाजार समिति को खत्म किया. हम लोगों ने फैसला किया है कि इसका विरोध करते हुए 30 जनवरी को मानव श्रृंखला बनाएंगे. बेरोज़गारी को लेकर भी आंदोलन करेंगे.
तेजस्वी यादव ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि को आगामी बजट सेशन को छोटा किया जाए. एक साल में चार दिन ही चला. मौजूदा सरकार के पास भ्रष्टाचार और लॉ एंड ऑर्डर के सवाल का जवाब ही नहीं. जब सब कुछ खुल गया तो विधानसभा सत्र पूरी तरीके और परंपरागत तरीके से चले. विधानसभा सत्र चलेगा तब पता चलेगा की किसको वैक्सीन लगा या नहीं लगा.
तेजस्वी ने आगे कहा कि हमलोग 30 तारीख को किसानों के समर्थन में जिला और पचायत स्तर पर मानव श्रृंखला बनाएंगे. हमने पहले भी ये बात कही थी कि इन्होंने बिहार को मजबूर राज्य बनाने का काम नहीं किया. जब चुनाव हो सकते हैं. तब 243 विधायक एक जगह बैठ कर लोगों की समस्या नहीं सुन सकते हैं. परंपरागत तरीके से नहीं चला तो पूरे विधानसभा सत्र का बॉयकॉट किया जाएगा. मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री आवास का घेराव किया जाएगा. प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव पर तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार कुंडली देखकर लोगों का चुनाव करते हैं.
शिवम झा और संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट