कोलकाता : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा आज शनिवार को एक दिवसीय बंगाल दौरे पर पहुंच रहे हैं. वह अंडाल स्थित काजी नजरुल इसलाम एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे. इसके बाद वह वहां से राधा गोविंद मंदिर जाएंगे. राधा गोविंद मंदिर में पूजा करने के बाद उनकी एक दिन की बंगाल यात्रा की शुरुआत होगी. पूजा के बाद नड्डा जगनंदपुर गांव में एक सभा को संबोधित करेंगे. एक मुट्ठी चावल अभियान का आगाज करेंगे. वे बर्दवान में रोड शो भी करेंगे.
बंगाल फतह करने का बीजेपी प्लान
पश्चिम बंगाल चुनाव 2021 को लेकर भाजपा रेस हो गयी है. बंगाल को फतह करने में बीजेपी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती. यही वजह है कि भाजपा के बड़े नेताओं का बंगाल दौरा लगातार जारी है. न सिर्फ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बंगाल दौरे पर आ रहे हैं, बल्कि गृह मंत्री अमित शाह भी यहां आ रहे हैं.
पारंपरिक तरीके से स्वागत की तैयारी
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बंगाल दौरे को लेकर भाजपा नेताओं में काफी उत्साह है. इनके स्वागत की जोरदार तैयारी की गई है. उलूक ध्वनि के साथ पारंपरिक तरीके से इनके स्वागत को लेकर लोग तैयार हैं.
किसानों से घरों से लेंगे चावल
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज शनिवार को बंगाल के बर्दवान शहर में एक रोड शो करेंगे. इसके बाद संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे. नड्डा भाजपा नीत केंद्र सरकार के खिलाफ विपक्षी खेमे के ‘किसान विरोधी’ आरोपों को कमजोर करने के लिए ‘एक मुट्ठी चावल’ अभियान शुरू करेंगे, जिसके तहत वे किसानों के घरों से चावल एकत्र करेंगे और उन्हें नये कानून के लाभ के बारे में बताएंगे.
एक मुट्ठी चावल अभियान करेंगे शुरू
दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के बीच BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा बंगाल के अन्नदाताओं को लुभाने शनिवार को बंगाल यात्रा पर पहुंच रहे हैं. इस दौरान वह ‘एक मुट्ठी चावल’ अभियान की शुरुआत करेंगे. भिक्षाटन के एक मुट्ठी चावल-दाल से भाजपा गांवों में भोज करेगी.
किसानों को कृषि कानून के बारे में बताएंगे भाजपाई
पश्चिम बंगाल में अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव होने हैं. पार्टी सूत्रों ने कहा कि जेपी नड्डा अभियान की शुरुआत करेंगे. इसके बाद भाजपा के कार्यकर्ता राज्य के 48 हजार गांवों में किसानों के घरों में जाकर चावल एकत्र करेंगे और उन्हें नए कृषि कानूनों के बारे में बताएंगे.
किसानों को लुभाने की कवायद
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा अपने काफिले पर हुए हमले के करीब एक महीने बाद किसानों को लुभाने के लिए पार्टी की नयी मुहिम शुरू करने के उद्देश्य से पश्चिम बंगाल के पूर्वी बर्दवान जिले का दौरा कर रहे हैं. पार्टी की यह मुहिम ऐसे समय में आरंभ की जा रही है, जब किसान नये कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं.