सिडनी : टीम इंडिया पहली पारी में 244 रनों पर ढेर हो गई. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पैट कमिंस ने चार विकेट झटके. जोश हेजलवुड ने दो विकेट लिए, जबकि मिशेल स्टार्क को एक सफलता मिली. भारत के तीन खिलाड़ी रन आउट हुए. पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया को 94 रनों की बढ़त हासिल हुई.
24 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 83/2 (दूसरी पारी)
24 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 83 रन दो विकेट के नुकसान पर है. स्टीव स्मिथ (22 रन) और मार्नस लाबुशेन (39 रन) क्रीज पर हैं. इससे पहले टीम इंडिया पहली पारी में 244 रनों पर ढेर हो गई. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पैट कमिंस ने चार विकेट झटके. जोश हेजलवुड ने दो विकेट लिए, जबकि मिशेल स्टार्क को एक सफलता मिली. भारत के तीन खिलाड़ी रन आउट हुए. पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया को 94 रनों की बढ़त हासिल हुई.
पहली पारी में टीम इंडिया 244 रनों पर सिमटी
टीम इंडिया पहली पारी में 244 रनों पर ढेर हो गई. भारतीय बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलिया के सामने सरेंडर कर दिया. भारत के लिए सिर्फ शुभमन गिल (50) और चेतेश्वर पुजारा (50) ही अर्धशतक जड़ पाए. रवींद्र जडेजा 28 रनों पर नाबाद रहे. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पैट कमिंस ने 4 विकेट झटके. जोश हेजलवुड ने 2 विकेट लिये, जबकि मिशेल स्टार्क को एक सफलता मिली. भारत के 3 खिलाड़ी रन आउट हुए. पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया को 94 रनों की बढ़त हासिल हुई.