मिलिए सीतामढ़ी के महिला वॉइस में गाने वाले गायक बड़ा बाबू से कोरोना वायरस के ड्यूटी में तैनात बड़ा बाबू ड्यूटी कम गाना ज्यादा गा रहे हैं भले ही नगर परिषद की कार्यशैली शिथिल हो लेकिन बड़ा बाबू का गाना मशहूर है. नगर परिषद सीतामढी में बड़ा बाबू के पद पर कार्यरत विनय कुमार इनके गाने के चर्चे मशहूर है इसी कारण सीतामढी प्रशासन ने इन्हें जागरूकता अभियान में लगाया है और ये घूम घूमक लोगों को अपने गाने से जागरूक कर रहे हैं वो भी अनोखे अंदाज़ में,जी हाँ अनोखा इसलिए कि ये पुरूष होते हुये महिला की आवाज़ में मैथिल कोरोना गीत गाकर नगर परिषद सीतामढी और नगर पंचायत डुमरा मे कोरोना जागरूकता रथ के साथ लोगो को जागरूक कर रहे हैं वहीं इन्हें इस काम में मज़ा भी आ रहा है और ये बताते हैं कि हर हाल में कोरोना को हराना है उनके मुताबिक़ हम घुम घुमकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं और घर में रहकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर कोरोना को हरायेंगे ,वहीं प्रशासन के इस पहल की खूब प्रशंसा हो रही है इतना ही नहीं डुमरा निवासी अधिवक्ता ने बताया कि ये सराहनीय पहल है और ये डुमरा सीतामढी के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी होना चाहिये ताकि लोकल टंग में गाया जागरूकता गीत लोगों को जागरूक कर सके।
आनंद बिहारी सिंह की रिपोर्ट