रांची : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की बेटी जीवा धोनी ग्लैमर की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं. पांच साल की जीवा बहुत जल्द एक बिस्कुट के विज्ञापन में नजर आएंगी. इस विज्ञापन में नन्हीं जीवा अपने पापा धोनी के साथ काम करेंगी. वहीं महेंद्र सिंह धोनी भी पहली बार अपनी बेटी के साथ किसी विज्ञापन में नजर आएंगे.
बता दें कि, पापा-बेटी की ये जोड़ी एक बिस्कुट कंपनी के प्रमोशन के लिए शूट किए गए विज्ञापन में दिखाई देगी. कंपनी ने इस बात की जानकारी इंस्टाग्राम पर एमएस धोनी और जीवा की एक तस्वीर साझा कर दी है. इसके साथ ही कंपनी ने एमएस धोनी और जीवा को इंस्टाग्राम पर टैग भी किया है.
बीते साल 15 अगस्त 2020 को महेंद्र सिंह धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था, लेकिन उनकी मार्केट वैल्यू में किसी तरह की कमी नहीं आई है. क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद भी धोनी लगभग दस कंपनियों से जुड़े हुए हैं. इतना ही नहीं, उन्हें कई नए-नए ऑफर भी मिल रहे हैं. जानकारी के मुताबिक जीवा ने अपने पापा के साथ इस एड की शूटिंग पीछले महीने की है.
बेहद स्टाइलिश है माही की जीवा…
माही की बेटी जीवा की अपनी फैन फॉलोइंग है. क्यूटनेस के साथ-साथ, जीवा काफी स्टाइलिश हैं. माही की पत्नी साक्षी अक्सर बेटी जीवा की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. वहीं लगभग डेढ़ महीने दुबई में बिताने के बाद धोनी सोमवार को ही अपने परिवार के साथ रांची पहुंचे हैं.
गौरी रानी की रिपोर्ट