कोरोना अस्पताल घोषित नालंदा मेडिकल कॉलेज से एक और अच्छी खबर आई। पहली बार यहां भर्ती कोरोना पॉजिटिव आठ मरीजों की दूसरी जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। अधीक्षक डॉ. निर्मल कुमार सिन्हा ने कहा कि इन सभी को गुरुवार को डिस्चार्ज किया जाएगा। इनमें सिवान के रघुनाथपुर थाना अंतर्गत पंजवार गांव के एक ही परिवार के छह सदस्य हैं। इनमें पांच महिलाएं और एक पुरुष हैं। परिवार की तीन कोरोना पॉजिटिव मां के साथ उनके पांच बच्चे रह रहे थे, सभी की रिपोर्ट पहले ही निगेटिव आ चुकी है।
कोरोना वायरस के संक्रमण एवं प्रसार को रोकने के लिए विभिन्न प्रदेशों से जिले में आए नागरिकों को रखने हेतु जिला व प्रखंड स्तर पर क्वारंटाइन सेंटर बनाए गए हैं। इन क्वारंटाइन सेंटरों में लोगों को एहतियात के तौर पर 14 दिन रखा जा रहा है। वहीं जो 14 दिन की अवधि सेंटर में पूरा कर चुके हैं, उन्हें सेंटर से बाहर कर होम क्वारंटाइन में रखा जाना है। उनकी सतत निगरानी जिला प्रशासन द्वारा प्रतिनियुक्त मेडिकल टीम द्वारा रखी जा रही है। इन क्वारंटाइन सेंटरों में उन्हें जिला प्रशासन की ओर से सुबह और शाम में भोजन भी कराया जा रहा है।