शेखपुरा : विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) कार्यालय में बिहार के पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग मंत्री मुकेश साहनी प्रेस वार्ता कर कई आवश्यक निर्देश दिए. इस बाबत उन्होंने कहा जिले में धान की खरीदारी में किसानों को हो रही परेशानी को लेकर प्रशासन से बात की गई है. उन्होंने कहा सूचना मिली कि पैक्स पर धान की खरीद में किसानों के साथ अनियमितता बरती जा रही है. जिसके कारण किसानों को परेशानी हो रही है. इसके साथ ही उन्होंने पार्टी को मजबूत करने की बात कही.
गौरतलब है कि बुधवार को मुंगेर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. उसी दौरान लौटने के क्रम में शेखपुरा में भी रुक कर पार्टी के कार्यकर्ताओं से मिले. इस बाबत पार्टी के जिला अध्यक्ष पप्पू चौहान ने बताया कि बुधवार की देर रात्रि सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं के द्वारा भव्य स्वागत किया गया. वहीं सर्किट हाउस में ही रात्रि में विश्राम किया.
शिव कुमार पाठक की रिपोर्ट