राजन सिंह
जी हां बिलकुल कोरोना जैसी महामारी को लेकर पूरी दुनिया जंग लड़ रही है वही भारत भी कोरोना जैसी वायरस से जंग लड़ रही है वहीं 3 मई तक लॉक डॉन लगाया गया है पटना पुलिस लगातार लोगों को लाक डॉन का पालन करना सिखा रहे हैं लेकिन यह क्या अब थानेदार के मोबाइल पर फोन आते हैं सर क्या मैं अपनी बीवी का डिलीवरी करवाने जा सकता हूं ,,, सर क्या मैं सब्जी लाने जा सकता हूं,,, सर मेरे घर के बगल के पड़ोस में एक इंसान 2 दिन से छिक रहा है यह लगता है बाहर से आया हैं …ऐसी ऐसी फोन लगातार ऐसके पूरी थाना अध्यक्ष नीरज कुमार और बुद्धा कॉलोनी थाना अध्यक्ष रवि शंकर जी के पास आ रहा है वही थानाध्यक्ष का कहना है की अनावश्यक घर से ना निकले जरूरत के काम करने के लिए ही बाहर निकले अब ऐसे में पुलिस को अब इस स्थिति में कितने फोन कॉल आ रहे हैं यह तो बताना मुश्किल है लेकिन सभी थानेदार समस्या में पड़ गए हैं कि किन्हे क्या जवाब दें क्या समझा लोग समझने को तैयार नहीं है अनाप-शनाप फोन कर रहे है अजीबोगरीब फोन आ रहे है पुलिस भी उलझन में पड़ चुकी है

वही राजापुर के पास सब्जी मंडी में लगातार सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं हो रहा है जिसको देखते हुए बुद्धा कॉलोनी थाना अध्यक्ष ने अपने तीन से चार कॉन्स्टेबल को राजापुर के सब्जी मंडी में उतार दिए हैं और सोशल डिस्टेंस का पालन हो जिसको लेकर पुलिसकर्मी वहां तैनात रहेंगे