रांची : कांग्रेस पार्टी ने 2021 में देश के पांच राज्योंभ में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर दी है. इसके तहत झारखंड सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री और विधायक दल के नेता आलमगीर आलम को भी अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है. आलमगीर आलम को वरिष्ठल पर्यवेक्ष नियुक्ते किया गया है. वे पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में चुनाव अभियान प्रबंधन और समन्वय का काम देखेंगे.
उनके साथ बीके हरिप्रसाद और विजय इंदर सिंगला को भी पश्चिम बंगाल चुनाव के लिए वरिष्ठ पर्यवेक्षक नियुक्तग किया गया है. बता दें कि 2021 में पश्चिम बंगाल के साथ असम, केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में भी विधानसभा चुनाव होना प्रस्ताेवित है. आलमगीर आलम झारखंड के पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. वे राज्य की हेमंत सरकार के शपथग्रहण समय में ही कैबिनेट मंत्री बनाए गए थे. 67 वर्षीय आलम चार बार विधायक चुने गए हैं. वे झारखंड विधानसभा के अध्यथक्ष भी रहे हैं.

गौरी रानी की रिपोर्ट