रांची : झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के काफिले पर सोमवार को हमला हुआ था. मुख्यमंत्री के काफिले पर किए गए हमलों के बाद डीजीपी एमबी राव ने कहा कि आयरन हैंड से आरोपी कुचले जाएंगे. उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज निकाला जा रहा है. कई लोगों को हिरासत में भी लिया गया है. अपराध करने वाले शक्तियों को पुलिस पहचान रही है यह मूर्ख हैं जो इस तरह की घटना करने के लिए आतुर है. डीजीपी ने कहा कि कोई भी आरोपी बख्शे नहीं जाएंगे.
रांची के ओरमांझी इलाके में एक युवती की हत्या और दुष्कर्म मामले को लेकर सोमवार को हुए बवाल के बाद पुलिस ने 12 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है. सोमवार को रांची के किशोरगंज इलाके में सीएम के काफिले पर पथराव किया गया था. उस दौरान सड़क पर जमकर हंगामा हुआ था. इस पथराव में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए थे.
झारखंड के डीजीपी एमपी राव ने बताया कि इस हमले में उनका एक इंस्पेक्टर बहुत ही बुरी तरह से घायल हुआ है. डीजीपी ने बताया कि यह मुख्यमंत्री के खिलाफ एक बड़ी साजिश थी और इसमें जो लोग भी शामिल थे. उनके उपर ऐसी कार्रवाई की जाएगी कि वह जीवन में कभी भी ऐसी गलती नहीं करेंगे.
सीएम के काफिले पर पथराव की घटना को लेकर झारखंड के डीजीपी एमवी राव बेहद आक्रोशित दिखे. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के खिलाफ साजिश रची गई थी. ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कदम उठाया जा रहा है. डीजीपी ने यहां तक कहा कि अगर आगे इस तरह की कोई भी कार्रवाई हुई तो मौके पर ही उपद्रवियों के हाथ पैर तोड़ दिए जाएंगे. सीएम के काफिले पर हमले के बाद रांची पुलिस की कार्रवाई बेहद तेज हो गई है. मौके से मिले वीडियो फुटेज के आधार पर पुलिस की कई टीमें छापेमारी कर रही है. वीडियो फुटेज से पहचान कर उपद्रवियों को दबोचा जा रहा है.
आपको बता दें कि झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के काफिले पर सोमवार को हमला किया गया था. ताजा खबर राजधानी के किशोरगंज चौक से आ रही है. प्रोजेक्ट भवन से जब सोमवार की शाम मुख्यमंत्री अपने कारकेट के साथ अपने आवास के लिए निकले, तो किशोर गंज चौक के पास युवाओं के हुजूम ने उन्हें घेर लिया. जिनमें महिलाओं की भी तादाद कम न थी. सीएम के वाहन से आग चल रहे विशेष सुरक्षा सवारों के वाहन के साथ तोड़फोड़ की गई. बेरीकेट को तोड़ दिया गया. हालांकि सीएम सुरक्षित हैं. उन्हें दूसरे मार्ग से उनके आवास तक पहुंचाया गया.
गौरी रानी की रिपोर्ट