द एचडी न्यूज डेस्क : दिल्ली से सटे गाजियाबाद में रविवार को एक बड़ा हादसा हुआ था. यहां पर एक श्मशान घाट में छत धंस गई थी. इसकी चपेट में कई लोग आ गए थे. खबरों के मुताबिक अबतक इस हादसे में करीब 25 लोगों की मौत हो चुकी है.
इसी को लेकर बिहार की राजधानी पटना में कैंडिल मार्च निकाला गया साथ ही इस हादसे में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई. पटना के लोगों ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुरादनगर गाजियाबाद में श्मशान घाट के पास जो घटना घटी वह घटना बहुत ही निंदनीय है. जिन लोगों की मौतें हुई है उन्हें कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी गई.
समाजसेवी कृष्णा सिंह कल्लू ने उत्तर प्रदेश सरकार से यह मांग किया है कि मृतक के परिजनों को 25 लाख की राशि के साथ सहायता राशि, परिवार के किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए. इस घटना की उच्च स्तरीय जांच कराने की भी मांग की. कैंडल मार्च में देव नारायण प्रसाद गुप्ता, सौरभ सिंह, पवन और रोहन बिट्टू के अलावे दर्जनों लोग ने मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट