रांची : झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के काफिले पर हमला किया गया है. ताजा खबर राजधानी के किशोरगंज चौक से आ रही है. प्रोजेक्ट भवन से जब सोमवार की शाम मुख्यमंत्री अपने कारकेट के साथ अपने आवास के लिए निकले, तो किशोर गंज चौक के पास युवाओं के हुजूम ने उन्हें घेर लिया. जिनमें महिलाओं की भी तादाद कम न थी. सीएम के वाहन से आग चल रहे विशेष सुरक्षा सवारों के वाहन के साथ तोड़फोड़ की गई. बेरीकेट को तोड़ दिया गया. हालांकि सीएम सुरक्षित हैं. उन्हें दूसरे मार्ग से उनके आवास तक पहुंचाया गया.
ओरमांझी रेप कांड से आक्रोशित भीड़
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि काफिले के आने के पहले से ही प्रदर्शनकारी एकजुट होने लगे थे. जैसे ही उनका कारकेट पहुंचा, प्रदर्शनकारी सड़क पर आ गए. वो ओरमांझी में हुई रेप-हत्या की घटना से आक्रोशित थे. वो सीएम से बात करना चाहते थे. उनका कहना था कि हेमंत सोरेन के एक साल के कार्यकाल में रेप की घटनाएं लगातार हो रही हैं. पुलिस प्रशासन का तंत्र लचर है.
गौरी रानी की रिपोर्ट