शेखपुरा : जिले के मेहुस स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत फार्मासिस्ट कामेश कुमार का हृदय गति रुकने से अचानक सोमवार को उनकी मौत हो गई. जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग में शोक की लहर दौड़ गई. इसकी जानकारी देते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि कामेश कुमार मेहुस स्वास्थ्य केंद्र में फार्मासिस्ट के रूप में कार्यरत है, जो वर्तमान में शेखपुरा पीएससी में स्टोर मेन के रूप में कार्यरत थे.
वह पिछले पिछले छह महीनों से बीमार चल रहे थे. जिसको लेकर पारस हॉस्पिटल में भी उनका इलाज चल रहा था. जहां उन्हें बाईपास सर्जरी कराने का निर्देश दिया गया था. जिसकी तैयारी में भी लगे हुए थे. लेकिन सोमवार को शेखपुरा पीएचसी में कार्य करने के दौरान अचानक सीने में दर्द हो शुरू हो गई. जिसे आनन-फानन में सदर अस्पताल लाया गया. जहां उनकी मौत हो गई. इस घटना को लेकर पूरे स्वास्थ विभाग में मातम का माहौल छा गया है.
शिव कुमार पाठक की रिपोर्ट