रांची : पूरे देश को तीन मई तक लॉकडाउन कर दिया गया है. लॉकडाउन की पहली अवधि 14 अप्रैल तक थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को देश को संबोधित करते हुए लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला लिया था. देश में अबतक 10500 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जबकि 350 से ज्यादा की मौत हो गई है. झारखंड में भी कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं. झारखंड में कोरोना के करीब 30 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं.
इस कोरोना महामारी में सभी बड़े-छोटे लोग मदद के लिए आगे आ रहे हैं. इस कोरोना महामारी से लड़ने के लिए देश की जनता एक साथ खड़ी हुई है. ताजा घटना झारखंड के रांची से आ रही है. लोअर चुटिया में लोगों ने लॉकडाउन पालन करने के लिए सड़क पर चित्र बनाकर संदेश दिया. लोगों का कहना है कि अगर कोरोना वायरस रोकना है तो सड़कों पर ना निकले. युवाओं ने लोगों को जागरूक अपने अंदाज में कर रहें है. घर में रहें सुरक्षित रहें.
गौरी रानी की रिपोर्ट