द एचडी न्यूज डेस्क : पूर्व मंत्री व जदयू एमएलसी नीरज कुमार का ट्वीट वार जारी है. उन्होंने आज सुबह-सुबह राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर एक बार फिर निशाना साधा है. नीरज कुमार आए दिन लालू यादव और उनके परिवार पर निशाना साधते रहते हैं. जदयू एमएलसी आज अनोखे अंदाज में लालू फैमली पर जमकर हमला किया है.
नीरज कुमार ने ट्वीट कर लिखा है कि 21वीं सदी का नास्त्रेदमस. अपनी कुंडली पर बैठा कुंडलीबाज, सरकार के भविष्य पर बोले जालसाज़. ढोंगी, फरेबी की कैसी कशमकश, खुद को बताता 21वीं सदी का नास्त्रेदमस.
उन्होंने आगे लिखा कि जाली के भीतर का भाषाई जाल को सुनो, पिंजरे के भीतर से दागी को सुनो. 26 साल में 26 संपति बनाने वाले को सुनो, बेच डाला जिसने ईमान उस बदनाम की सुनो. भविष्यवाणी करता भ्रस्टाचारी के राजनैतिक जमात को सुनो, अपराधियों के पनाहगार अत्याचारी को सुनो.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट