द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार की पहली महिला उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने बड़ी बात कह दी है. डिप्टी सीएम ने कहा कि बिहार में भी बहुत जल्द तमाम लोगों को कोरोना का वैक्सीन लगेगा. उन्होंने कहा कि कोरोना से निपटने के लिए दो स्वदेशी वैक्सीन आया है. इसके लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बहुत-बहुत बधाई.
डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि बिहार में कोरोना की वैक्सीन जैसे-जैसे आएगा वैसे-वैसे वैक्सीन लोगों को लगता जाएगा. क़ोरोना से निपटने के लिए बिहार सरकार ने भी काफ़ी बेहतर कार्य किए है. सीएम नीतीश कुमार को भी इसके लिए भी बहुत-बहुत धन्यवाद.
शिवम झा की रिपोर्ट