रांची : रिम्स के पेइंग वार्ड में इलाज राज चारा घोटाला के सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव को कैंसर सुपर स्पेशलिटी बिल्डिंग में शिफ्ट करने की संभावना है. लालू प्रसाद को शिफ्ट करने को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा की तैयारी का जायजा लिया है. कैंसर विंग के तीसरे या चौथे तल्ले पर उनको रखा जा सकता है.
दरअसल, फिलहाल रिम्स के जिस पेइंग वार्ड में लालू प्रसाद यादव को रखा गया है उसके पांचवे तल्ले पर कोरोना संदिग्धों के क्वॉरेंटाइन के लिए आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. जिसमें मरीजों की संख्या प्रतिदिन बढ़ रही है. इसी को देखते हुए लालू प्रसाद यादव को कैंसर विंग में शिफ्ट करने की तैयारी चल रही है.
सन्नी शरद की रिपोर्ट