बेगूसराय : कोरोना जैसी महामारी से निपटने के लिए सरकार और प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद होने का दावा कर रही है. पर इसकी जमीनी हकीकत कुछ और ही है. ऐसा हम नही कह रहे है बल्कि सत्ता पक्ष के विधायक ही इस व्यवस्था की पोल खोलते नजर आ रहे है!
खुद को जनता के प्रति समर्पित और बेबाक टिप्पणी के लिए जाने वाले मटिहानी के जदयू विधायक नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह कोरोना जैसी महामारी में किए गए प्रशासनिक व्यवस्था से खासे नाराज है. इनका आरोप है कि स्थानिए प्रशासन एसी में बैठकर कोरोना को भगाने का काम कर रही है. विधायक का आरोप है कि केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा फंड के आवंटन के बावजूद पंचायत स्तर पर घरों को सैनिटाइज करने का काम नही किया जा रहा है. इतना ही नही गरीब को मिलने वाले अनाज का भी बन्दरवाट किय्या जा रहा है. बताते चलें कि विधायक कोरो ना वायरस से निजात दिलाने के लिए अपने हाथों से जहा पंचायत पंचायत सैनिटाइजेशन का काम कर रहे हैं. वहीं घूम-घूम कर लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे है.
मटिहानी के जदयू विधायक नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह इन दिनों नए अवतार में देखे जा रहे हैं. कभी दबंग विधायक की छवि रखने वाले बोगो सिंह इनदिनों बुलेट की सवारी कर गांव-गांव घूम कर जहा लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे है. वहीं सपने संसाधन से पंचायत पंचायत घरों को सैनिटाइज करने का काम भी कर रहे है. सुबह से लेकर शाम तक इस काम को अंजाम देने वाले बोगो सिंह कोरोना महामारी से बचने के लिए लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़ा रहे हैं.

वहीं प्रशासनिक व्यवस्था के खिलाफ आग भी उगलते देखे जा रहे है. इनका आरोप है कि फंड रहने के बावजूद पंचायत स्तर पर घरों को सैनिटाइज करने का काम नहीं किया गया है. वहीं डीलरों के मनमानी पर भी प्रशासन का कोई अंकुश नहीं है. इनका आरोप है कि प्रशासन गरीबों के कफन बेचने का काम कर रही है. जबकि जनता भुखमरी के कगार पर खरी है. उन्होंने प्रशासन पर कमीशन खोरी का भी आरोप लगाकर सनसनी फैल दी है.
कुल मिलाकर कहां सकता है कि बोगो सिंह ने पूरी प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर कही न कही अपनी ही सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करने का काम किया है. ऐसे में देखना है कि बोगो सिंह के यह विरोध क्या आम लोगों की जिंदगी बदल पाएगा. या यू हीं टाय-टाय फिश साबित होगा.
जीवेश तरुण की रिपोर्ट