पटना : पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी कोरोना संक्रमित होने के बाद से पटना AIIMS में भर्ती हैं. आज सुबह से अफवाहों का बाजार गर्म रहा कि मांझी की तबियत बिगड़ गई है उन्हें ऑक्सीजन पर रखा गया है. फेफड़े में संक्रमण बढ़ने के कारण उन्हें सांस लेने में काफी मुश्किल हो रही है. इनके शरीर में संक्रमण कम होने के बजाए बढ़ गया है. इस खबर के वायरल होते हीं पूर्व मुख्यमंत्री मांझी ने इसका खंडन करते हुए ट्वीट किया.

अपने ट्वीट में मांझी ने लिखी ये बातें
अपनी सेहत को लेकर उठ रहे अफवाहों का खंडन करते हुए जीतन राम मांझी ने ट्वीट कर अपने पूर्ण स्वस्थ होने की जानकारी देते हुए लिखा कि मैं रोज योगा कर रहा हूं टहल रहा हूं पर कुछ मीडिया हाउस को पता नहीं कौन जानकारी दे रहा है कि मेरी तबीयत बिगड़ गई है मेरी सेहत में सुधार है और मैं जल्द ही आप सबों के बीच होऊंगा.

बताते चलें कि पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी सांस में तकलीफ होने के कारण पटना AIIMS में भर्ती हुए थे. जहां अभी भी वो इलाजरत हैं और लगातार उनकी सेहत में सुधार हो रहा है.
