द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच में जूनियर डॉक्टर इस समय हड़ताल पर हैं. आज हड़ताल का सातवां दिन है. इस बीच इलाज के लिए एक परिवार दर-दर की ठोकरें खा रहा है. यह परिवार अपने बच्चे को इलाज कराने के लिए पटना के पीएमसीएच अस्पताल में आया था. लेकिन जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल की वजह से उसे मायूस होकर प्राइवेट अस्पताल जाना पड़ा.

आपको बता दें कि पटना पीएमसीएच के सातवें दिन भी जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर हैं. इसकी वजह से कई ऐसे मरीज जो लौट कर जा रहे हैं. कुछ मरीज दरभंगा से तो कुछ कहीं और से आकर बिना इलाज के ही चले जा रहे हैं. पीएमसीएच के जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल की वजह से अस्पताल की स्थिति बहुत ही खराब हो चुकी है.

दरअसल, पीएमसीएच में कई ऐसे मरीज के ऑपरेशन होने है लेकिन उन्हें ऑपरेशन तो दूर उन्हें सिर्फ तारीख देकर लौटा दिया जा रहा है. वैसे ही दरभंगा से आज हुए मरीज का दर्द पटना के पीएमसीएच अस्पताल में देखने को मिला. उन्होंने द एचडी डी न्यूज से खास बातचीत में कहा कि अभी तक 25 से 20 हजार खर्च हो चुके है. रूम भी 300 रुपए के किराये पर मिल रहा है लेकिन रूम का भी स्थिति बहुत ही बुरा है. मरीज के परिवार का कहना है कि पीएमसीएच के सीनियर डॉक्टर सिर्फ तारीख दे रहे है और कह रहे है कि जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर हैं. इसलिए अभी ऑपरेशन नहीं हो सकता. यह पूरा वाक्या मरीजों के परिवारों ने एचडी न्यूज़ के कैमरे के सामने कही. यह परिवार अपने छोटे बच्चे के इलाज के लिए अस्पताल आया हुआ था.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट