बेगूसराय:- लॉक डाउन के बावजूद भी अपराधियों का मनोबल सिर चढ़कर बोल रहा है।इसी कड़ी में बेखौफ अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया। इस घटना के बाद काफी देर तक उस जगह अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घटना बलिया थाना क्षेत्र के बालाचक ढाला के पास की है। घायल युवक की पहचान मटिहानी थाना क्षेत्र के बदलपुरा निवासी रामाकांत झा के पुत्र राजेंद्र झा के रूप में की गई है।

बताया जाता है कि आज वह अपने साइकिल से ससुराल भगतपुर जा रहा था उसी दरमियान अपराधियों ने उसे बाला चक ढाला के समीप घेर लिया और उसे गोली मार दिया जिससे वह वहीं पर गिर गया। गोली कब आज जब स्थानीय लोगों ने सुना तो दौड़ा तो मौके से अपराधी हथियार लहराते हुए वहां से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में उस युवक को घायल अवस्था में एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया जहां स्थिति नाजुक बनी हुई है। यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि अपराधियों ने राजेंद्र झा को क्यों गोली मारी है फिलहाल बलिया थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है
