जमुई:- कोरोना संक्रमण के बीच एक तरफ जहां पूरी देश घरों में कैद है तो वहीं कुछ ऐसे लोग भी हैं तो अपनी जान को जोखिम में डालकर काम कर रहे हैं ताकि आपको सही जानकारी मिल सके. ऐसे ही लोगों में शामिल हैं अखबार के वे हॉकर जो हर सुबह आपके उठने से पहले आपको अखबार दे जाते हैं जिसके जरिए आप जान पा रहे हैं कि देश दुनिया में फिलहाल हो क्या रहा है। ऐसे ही वीर हॉकरों को जमुई में सम्मानित किया गया। चकाई में एक योजना के तहत सभी हॉकरों का उत्साहवर्धन करने के साथ साथ उन्हें सुरक्षित रहने के गुर भी सिखाए गए। मौके पर मौजूद चकाई थाना अध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी एवं समाजसेवी व मां वैष्णवी हीरो शोरूम के मालिक यमुना प्रसाद वर्मा ने सभी हॉकरों के बीच खाने-पीने की चीजों का वितरण किया। इलके अलावा सेनेटाईजर, मास्क और साबुन दिया गया ताकि वह खुद को सुरक्षित रख सकें। इस दौरान समाज के सभी वर्गों के लोग उपस्थित थे जिसमें भाजपा के जिला प्रवक्ता धर्मवीर आनंद राजेंद्र राय संतोष केसरी कुलदीप वर्मा कुंदन वर्मा पवन वर्मा मौजूद थे