ऑस्ट्रेलिया : मेलबर्न टेस्ट के दूसरे दिन अजिंक्य रहाणे ने अपने टेस्ट करियर का 12वां शतक जड़ दिया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट के दूसरे दिन अजिंक्य रहाणे ने धमाकेदार अंदाज में शतक ठोक दिया और भारतीय टीम को कंगारुओं पर बढ़त दिलाने में अहम रोल निभाया.

दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत का स्कोर 277/5
दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत का स्कोर 277 रन पांच विकेट के नुकसान पर है. रवींद्र जडेजा (40 रन) और अजिंक्य रहाणे (104 रन) क्रीज पर हैं. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पैट कमिंस और मिशेल स्टार्क ने दो-दो विकेट चटकाए, जबकि नाथन लियोन ने एक विकेट झटका.

अजिंक्य रहाणे का करिश्मा
अजिंक्य रहाणे की कप्तानी और बल्लेबाजी की तारीफ भारतीय क्रिकेट एक्सपर्ट्स के अलावा ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज भी कर रहे हैं. पहले टेस्ट में शर्मनाक हार के बाद भारतीय टीम ने धमाकेदार वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया पर उसके ही गढ़ मेलबर्न में दबाव बना दिया है.

अजिंक्य रहाणे का 12वां टेस्ट शतक
मेलबर्न टेस्ट के दूसरे दिन अजिंक्य रहाणे ने अपने टेस्ट करियर का 12वां शतक जड़ दिया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट के दूसरे दिन अजिंक्य रहाणे ने धमाकेदार अंदाज में शतक ठोक दिया और भारतीय टीम को कंगारुओं पर बढ़त दिलाने में अहम रोल निभाया.

ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट शतक जड़ने वाले भारतीय कप्तान
- मोहम्मद अजहरुद्दीन – 106 एडिलेड (1991/92)
- सचिन तेंदुलकर – 116 मेलबर्न (1999/00)
- सौरव गांगुली – 144 ब्रिस्बेन (2003/04)
- विराट कोहली – 115 और 141 एडिलेड (2014/15)
- विराट कोहली – 147 सिडनी (2014/15)
- विराट कोहली – 123 पर्थ (2018/19)
- अजिंक्य रहाणे – 100* मेलबर्न (2020/21)