पटना : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद की मां बिमला प्रसाद का निधन गुरुवार की देर रात को हो गया था. शुक्रवार की सुबह 10 बजे उनका पार्थिव शरीर नागेश्वर कॉलोनी, बोरिंग रोड स्थित आवास पर अंतिम दर्शन के लिए लाया गया था. आज उनकी मां विमला प्रसाद का अंतिम संस्कार पटना के गंगा किनारे स्थित जनार्दन घाट पर हुआ. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के छोटे भाई संजीव शंकर प्रसाद ने मां को मुखाग्नि दी. उनकी मां की शव यात्रा 11 बजे के करीब बोरिंग रोड नागेश्वर कॉलोनी स्थित उनके आवास से निकलकर गंगा घाट तक पहुंची. इस अंतिम विदाई में उनके परिवार वालों के अलावा अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे.

बताया जा रहा है कि लंबे समय से केंद्रीय मंत्री की मां बीमार चल रही थी. तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें कुछ समय पहले पटना के पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां गुरुवार की देर रात उन्होंने अंतिम सांस ली. केंद्रीय मंत्री की मां के निधन के बाद बीजेपी नेताओं ने शोक जताया है. इस दुख की घड़ी में संशय और हिम्मत से काम लेने की बात कही है.

विमला प्रसाद की अंतिम यात्रा में पूर्व डिप्टी सीएम और राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी, केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्वनी कुमार चौबे, बीसीसीआई के नए उपाध्यक्ष व उनके दमाद राजीव शुक्ला, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, पूर्व मंत्री नंद किशोर यादव, विधायक अरुण कुमार सिन्हा, नितिन नवीन और संजीव चौरसिया के आलावा बिहार पुलिस डीजी आलोक राज आदि गणमान्य लोग उनके अंतिम विदाई में मौजूद रहे. आज रविशंकर प्रसाद की मां बिमला प्रसाद पंचतंत्र में विलीन हो गई.

