वैशाली : बिहार के वैशाली में अपराधियों का तांडव जारी है. अपराधी आए दिन हत्या, गोलीबारी जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला जिले के महुआ थाना क्षेत्र के गद्दोपुर गांव का है, जहां गुरुवार देर रात अपराधियों ने दो सगे भाइयों को सोए अवस्था में गोली मार दी. वहीं, घटना को अंजाम देने के बाद वे फरार हो गए.

मिली जानकारी अनुसार अपराधियों ने दोनों सगे भाई अमित और विकास पर सोए अवस्था में आठ राउंड फायरिंग की. फायरिंग की इस घटना में दोनों भाई गंभीर रूप से जख्मी हो गए. ऐसे में परिजाजों द्वारा आनन-फानन दोनों भाइयों को इलाज के लिए हाजीपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि, दोनों की हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पटना रेफर कर दिया.

इधर, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि किन कारणों के तहत दोनों भाइयों पर हमला किया गया है. इस संबंध में मौके पर पहुंचे महुआ थाना के पुलिस अधिकारी ने बताया कि दो सगे भाई अमित और विकास को सोए अवस्था ने अपराधियों ने गोली मार दी है. दोनों की स्थिति नाजुक बनी हुई है. पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है. जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी होगी. फिलहाल पीड़ित परिवार के घर के बाहर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है.