द एचडी न्यूज डेस्क : भारतवर्ष के बेमिसाल प्रधानमंत्री भाजपार्टी के पितृ पुरुष, हम सबों के पथ-प्रदर्शक एवं प्रेरणा स्रोत भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की कल 96वीं जयंती है. इसी के उपलक्ष्य में पटना के ऊर्जा स्टेडियम में दो दिवसीय महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है. टूर्नामेंट का उद्घाटन बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने किया. इस मौके पर बिहार सरकार के मंत्री रामसूरत राय एवं सांसद रामकृपाल यादव भी मौजूद रहे. इस मौके पर मंत्री रामसूरत राय ने कहा कि बिहार के युवा खिलाड़ियों को बेहतर मुकाम मिले इस तरह के आयोजन लगातार होते.

पाटलिपुत्र से भाजपा सांसद रामकृपाल यादव ने बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पर हमला किया है. भाजपा सांसद ने तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि किसानों का बात करते हैं तेजस्वी. किसान की परिभाषा तक नहीं जानते है. घर के एसी में बैठकर किसानों का बात करते हैं. रामकृपाल यादव ने कहा कि ना कभी हल देखा ना कभी किसानों का बोझा. उसको किसानों का दर्द का क्या जानकारी होगा. 70 साल की आजादी के बाद किसानों के लिए जो काम नहीं होगा वह काम मोदी सरकार ने किया. हर खेत में बिजली किसानों तक की यूरिया पहुंचाने का काम मोदी सरकार ने किया है. घड़ियाली आंसू बहाने का काम बयानबाजी कर रहे हैं.
वहीं बिहार सरकार के मंत्री रामसूरत राय ने क्राइम को लेकर बड़ी बात कह दी. उन्होंने कहा कि बिहार में अपराधियों पर नकेल कसने के लिए सरकार काम कर रही है. स्पीडी ट्रायल कर अपराधिक मामलों पर कार्रवाई होगी. तेजस्वी यादव रिइलेक्शन के बात कर अपने विधायकों को टूटने से बचने डर सताने लगा है. अपने विधायकों को इस झूठ का प्रलोभन दे रहे हैं. फिर से सरकार बनेगी और राजद के विधायक मंत्री बनेंगे. बिहार के लोगों को जमीन का नक्शा विभाग उनके घर पर भेजेगी. ऑनलाइन के माध्यम से संपत्ति का ब्यौरा विभाग रखने की तैयारी पूरी कर चुकी है.

मंत्री ने कहा कि जमीन का दाखिल खारिज में जो दलालों का बोलबाला होता था, उसे खत्म करने को लेकर या प्रयास किया जा रहा है. दाखिल, खारिज, जमाबंदी और एलपीसी के जितने भी बैकलॉग को 31 दिसंबर तक समाप्त कर लेना है. 31 दिसंबर के बाद प्रमंडल स्तर पर बैठक होगी. अंचल अधिकारियों की कार्य की समीक्षा होगी. जिन अंचल अधिकारियों द्वारा दाखिल खारिज से संबंधित कार्य को पूरा नहीं किया जाएगा उन पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट