द एचडी न्यूज डेस्क : कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन है तो वहीं इस लॉकडाउन में सभी लोगों को घर मे रहने की हिदायत भी दी जा रही है. इस संकट की घड़ी में पुलिस, डॉक्टर, मीडिया समेत नगर निगम के कर्मचारी भी कोरोना की लड़ाई में डटे हुए है. जिसको लेकर नगर निगम कर्मचारियों व सफाईकर्मियों को जगह-जगह सम्मान भी मिल रहा है. यहां तक कि निगम कर्मचारियों को माला पहनाकर आरती उतारी जा रही है.
वहीं पटना पुलिस निगम कर्मचारियों को अपना निशाना बनाकर पिटाई भी कर रहे हैं. जिससे नाराज़ कर्मियों ने पटनासिटी के अंचल कार्यालय नगर निगम पर जमकर हंगामा किया और दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई किए जाने की मांग की. वहीं नगर निगम कर्मियों ने हड़ताल भी कर दिया है. मामले को गंभीरता पूर्वक देखते हुए पटना मेयर और तमाम वार्ड पार्षद समेत अनुमंडलाधिकारी भी निगम कार्यालय पहुंचे जहां निगम कर्मियों को शांत कराकर पूरे मामले की जांच की जा रही है. बताया जाता है कि नगर निगम का कर्मचारी पिंटू कुमार ड्यूटी के दौरान निगम कार्यालय से बाहर निकले जहां आलमगंज थाना की पुलिस ने उनकी पिटाई कर दी.
हालांकि निगम कर्मचारी के अनुसार आईडी कार्ड दिखाने के बावजूद भी पुलिस वाले ने पिटाई कर दी. जिससे पटना नगर निगम कर्मचारियों का गुस्सा फूट पड़ा और पटना पुलिस के खिलाफ हंगामा करने लगे. वहीं निगम कर्मचारियों ने आलाधिकारियों से मांग किया कि दोषी पुलिसकर्मियों पर कानूनी कारवाई की जाए.
अंशु झा की रिपोर्ट