शेखपुरा : सदर अस्पताल में विटामिन ए कार्यक्रम का सीएस ने उद्घाटन किया. शेखपुरा सदर अस्पताल में विटामिन ए कार्यक्रम का उद्घाटन सीएस वीर कुंवर सिंह के द्वारा बच्चे को दवा पिलाकर किया गया.

इस बाबत एसीएमओ डॉ. कृष्ण मुरारी प्रसाद सिंह ने बताया कि यह कार्यक्रम 23 दिसंबर से लेकर 26 दिसंबर तक विटामिन ए की खुराक बच्चों को दिया जाएगा. जिसमें नौ माह से 11 माह तक के बच्चों को एक एमल तथा एक साल से पांच साल तक के बच्चों को दो एमल विटामिन ए की खुराक दिया जाएगा. इस कार्यक्रम को लेकर नौ माह से पांच साल तक के बच्चों को लक्षित किया गया है. इस अवसर पर डीपीएम श्याम कुमार निर्मल और प्रबंधक धीरज कुमार सहित अन्य लोग शमिल थे.

शिव कुमार पाठक की रिपोर्ट