शेखपुरा : जिला समाहरणालय में मंगलवार को चार सूत्री मांगों को लेकर जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश वरीए उपाध्यक्ष सह मुख्य प्रवक्ता डॉ. राजेंद्र यादव के नेतृत्व में डीएम को ज्ञापन सौंपा है. इस बाबत ज्ञापन सौंपने आए राजेंद्र यादव ने बताया कि शेखपुरा शहर के गिरिहिंडा पहाड़ पर यात्रियों की सुरक्षा के लिए पुलिस चौकी तथा उनकी सुविधा को लेकर लिफ्ट लगाने का कार्य करें.

इसके साथ ही दिन-प्रतिदिन शहर में हो जाम की समस्या से निपटारा पाने को लेकर ऑटो स्टैंड बनाने का मांग किया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि शेखपुरा जिले में एक आउटडोर खेल स्टेडियम का निर्माण कराएं ताकि जिले भर के छात्र-छात्राएं खेल अपना प्रतिभा दिखा सके. इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राहुल कुमार और प्रदेश सचिव सुनील पासवान सहित अन्य लोग मौजूद थे.

शिव कुमार पाठक की रिपोर्ट