नई दिल्ली : सीबीएसई के 10वीं, 12वीं के स्टूडेंट्स बोर्ड परीक्षा की तारीख का इंतजार कर रहे हैं. सीबीएसई की 10वीं और 12वीं परीक्षा की तारीखों की घोषणा आज हो सकती है. बता दें कि आज शाम चार बजे केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक सोशल मीडिया पर छात्रों और शिक्षकों के साथ ऑनलाइन चर्चा करेंगे. इस चर्चा का मुख्य विषय आगामी बोर्ड परीक्षएं हैं.

आपको बता दें कि #EducationMinisterGoesLive हैशटैग का इस्तेमाल कर आप भी सवालों को पूछ सकते हैं. शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक इससे पहले भी छात्रों से बात करे हुए ये कहा था कि उन्हें बोर्ड परीक्षाओं को लेकर बिल्कुल परेशान होने की जरूरत नहीं है. उन्होंने छात्रों को आशवासन देते हुए कहा था कि बोर्ड परीक्षाएं होने से काफी पहले ही तिथि जारी कर दी जाएगी. मालूम हो कि हर साल नवंबर में बोर्ड परीक्षाओं की तिथि जारी कर दी जाती थी पर कोरोना के वजह से इस बार ऐसा नहीं हो पाया.

वहीं, अगर खबरों की मानें तो इस बार बोर्ड परीक्षा फरवरी और मार्च में ही ली जाएगी. CBSE परीक्षा तारीख बढाने पर विचार नहीं कर रहा है. हालांकि यह संभव है कि परीक्षा में स्टूडेंट्स को ज्यादा गैप दिया जाए. सीबीएसई ने पिछले दिनों बोर्ड (CBSC Board Exam 2021) परीक्षाएं ऑनलाइन लेने से इनकार कर दिया था.