द एचडी न्यूज डेस्क : पटना में आज बिहार बीजेपी प्रदेश कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस हुई. प्रेस कांफ्रेंस की अध्यक्षता बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कृषि कानून के समर्थन में बीजेपी बिहार में रैलियां करेगी. 93 विधानसभा में किसान सम्मेलन बीजेपी कर चुकी है. बिहार के किसानों ने इसका समर्थन किया है.

संजय जायसवाल ने कहा कि बिहार के किसान जानते हैं कि किसानों का भला नरेंद्र मोदी सरकार कर सकती है. भारत सरकार 25 दिसंबर को किसान सम्मेलन करने जा रही है. जिसमें बिहार बीजेपी भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेगी. 25 दिसंबर को अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती है. नरेंद्र मोदी किसानों के लिए दिन के 12:00 बजे संबोधन करेंगे. बिहार में भी प्रखंड स्तर पर इस कार्यक्रम को देखा जाएगा.

भाजपा सांसद ने कहा कि नरकटिया सीट से जीते हुए राजद विधायक के खिलाफ भाजपा चुनाव आयोग जाएगी. नरकटिया के राजद विधायक ने आपराधिक मामला को छुपाया है. अपराधिक मुकदमा की जानकारी सभी प्रत्याशियों को चुनाव में देना था. राजद विधायक पर आपराधिक मामला दर्ज है. इसके साक्ष्य लेकर हम चुनाव आयोग को ज्ञापन देंगे. सुप्रीम कोर्ट से हम अपील कर रहे हैं. वह इस मामले का संज्ञान ले. हम कोर्ट से लेकर चुनाव आयुक्त की ज्ञापन देंगे. ऐसे और प्रत्याशी भी है जिन पर आपराधिक मामले हैं जिन्होंने मामलों को छुपाया है.
देवाशीष कुमार की रिपोर्ट