द एचडी न्यूज डेस्क : देश में फैले कोरोना वायरस ने आतंक फैला दिया है. ऐसे में कई ऐसे लोग हैं जो अपने शहर से दूर कहीं फंसे हुए हैं. राजस्थान के कोटा में भी ऐसी ही घटना सामने आई है. जहां कई बिहारी छात्र फंसे हुए हैं. इस बीच कोटा में 40 कोरोना पॉजिटिव छात्र मिलने से हड़कंप मचा हुआ है. इसको देखते हुए राजस्थान सरकार उन छात्रों को वापस बिहार भेजने की तैयारी कर रही है. ऐसे में बिहार में और संक्रमण का खतरा है.

राजस्थान सरकार के इस फैसले पर बिहार सरकार ने नाराजगी जताई है. मुख्य सचिव दीपक कुमार ने इसको लेकर केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला को पत्र लिखकर कोटा जिला अधिकारी के इस फैसले का कड़ा विरोध किया है और कहा है कि गृह मंत्रालय को राजस्थान सरकार को लॉकडाउन का सख्ती से पालन करने का आदेश देना चाहिए.

मुख्य सचिव ने यह भी कहा कि इस तरह के फैसला देने वाले कोटा के डीएम को फटकार लगानी चाहिए. कोटा में करीब 40 कोरोना संक्रमित मरीज है. ऐसे में वहां के डीएम बड़ी तादाद में निजी गाड़ियों के लिए पास जारी कर बिहार के छात्रों को भेज रहे है.

