राची : रिम्स (RIMS) में भर्ती बीमार पिता व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मिलने के लिए उनके पुत्र और बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव शुक्रवार की रात रांची पहुंचे है. सेवा विमान से रांची पहुंचे तेजस्वी यादव ने किसान आंदोलन, बिहार की राजनीति और अन्य मुद्दे पर मीडियाकर्मियो के सवालों का जवाब देने से बचते दिखे. बिहार चुनाव के बाद पहला मौका होगा जब 19 दिसंबर को लालू प्रसाद से तेजस्वी यादव की मुलाकात होगी. चारा घोटाला में सजा काट रहे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद CHD यानी क्रोनिक किडनी डिजीज के स्टेज-4 के मरीज हैं और उनका किडनी सिर्फ 25 फीसदी ही काम कर रही है.

लालू प्रसाद के इलाज करने वाले चिकित्सक के अनुसार यह चिंता का विषय इसलिए है क्योंकि जिस तरह से लालू प्रसाद का सीरम creatnine लेवल बढ़ रहा है उससे अगले तीन-चार महीनों में डॉयलेसिस की जरूरत पड़ सकती है. जाहिर है कि जिस उम्र में लालू प्रसाद हैं वैसे में डॉयलेसिस से परेशानी बढ़ सकती है. लालू प्रसाद को किडनी डिजीज के साथ साथ ब्लड शुगर में उतार चढ़ाव और ब्लड प्रेशर का सामान्य नहीं रहना भी डॉक्टरों को परेशान कर रहा है.

बिहार की राजनीति की रणनीति भी बना सकते हैं तेजस्वी
बिहार चुनाव के बाद पहली बार तेजस्वी अपने पिता से मिलेंगे. ऐसे में पिता की कुशल क्षेम की जानकारी के अलावा तेजस्वी बिहार में विधानसभा चुनाव के नतीजे और आगे पार्टी के रुख को लेकर लालू प्रसाद से मार्गदर्शन लेंगे. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बिहार में पास आकर भी सत्ता से दूर रह जाने के मलाल के बावजूद लालू प्रसाद इस बात से प्रसन्न हैं कि उनकी बिहार राजनीति में सक्रिय राजनीति से दूर रहने के बावजूद तेजस्वी ने बहादुरी से बिहार और देश के दिग्गज नेताओं का मुकाबला किया और राजद को बिहार का सबसे बड़ा दल बनाये रखा. कल यानी शनिवार को तेजस्वी यादव दोपहर 12 बजे से शाम चार बजे तक पेईंग वार्ड में लालू प्रसाद के साथ होंगे और उनके साथ ही दोपहर का खाना खाएंगे.