द एचडी न्यूज डेस्क : पटना के खाजकलां थाना क्षेत्र के गुरुगोविंद सिंह अस्पताल स्थित ललन पिच के पास कूड़े के ढेर में छिपा देशी बम फटने से दो बच्चे घायल हो गए. वहीं स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में घायल बच्चों को इलाज के लिए गुरु गोविंद सिंह अस्पताल में भर्ती कराया. जहां बच्चे का इलाज चल रहा है. बम फटने की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई.

पुलिस ने घायल बच्चे की पहचान इलाके के रहने वाला सात वर्षीय पवन और चार वर्षीय रोहन कुमार के रूप में किया है. बताया जा रहा है की कूड़े के ढेर के समीप बच्चे खेल थे. उसी दौरान कूड़े के ढेर में छिपा कर रखा गया देशी बम अचानक फट गया जिसमें दो बच्चे घायल हो गए. जिसमे एक बच्चा गंभीर रूप से घायल है. फ़िलहाल घटना स्थल पर पहुंची पुलिस की टीम मामले की छानबीन में जुटी है.

संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट