लॉक डाउन के मद्देनजर उपजी हाहाकारी परिस्थितियों में समाज के निचले और मध्यमवर्गीय तबकों की रोजी रोटी छीन चुकी है। सरकार की ओर से किये जा रहे प्रयास नाकाफी साबित हो रहे हैं। ऐसे हालात में बेगूसराय की नगर विधायक श्रीमती अमिता भूषण जी और उनके द्वारा संचालित संस्था cbrkc फाउंडेशन का हाथ जरूरत मन्दो के मदद के लिए अनवरत उठा हुआ है। इस कड़ी में आज सदर विधायक और उनके फाउंडेशन की टीम द्वारा नीमा पंचायत के दर्जनों जरुरतमंदों को राशन सामग्री उपलब्ध कराया गया। असहाय मजदूरों, महिलाओं और विकलांगों को प्राथमिकता के आधार पर राशन पहुंचाया जा रहा है। इस वितरण के दौरान कुमार रत्नेश टुल्लू, स्थानीय नेता राजु साह,मनोहर कुमार, ज्ञानदेव कुमार, दशरथ पोद्दार बिनोद कुमार, रोनित कुमार, गोपाल दत्त आदि मौजूद रहे।
