नई दिल्ली : दिल्ली बॉर्डर पर किसान आंदोलन का आज 18वां दिन है. किसान यूनियन की पंजाब इकाई ने दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग को शनिवार को बंद करने की चेतावनी दी थी. लेकिन हाईवे बंद कराने कोई नेता पहुंचा ही नहीं. संगठन ने अब रविवार को हाईवे पर आवाजाही ठप करने की बात कही है. इसी बीच गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और सोम प्रकाश ने मुलाकात की. किसानों के मुद्दों पर गृह मंत्री अमित शाह से उनके आवास पर मुलाकात की.

कृषि कानूनों के खिलाफ टिकरी बॉर्डर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे एक किसान ने केक काटकर आज अपनी बेटी का जन्मदिन मनाया. उन्होंने कहा कि मेरी बेटी का पहला जन्मदिन है, शादी के नौ साल बाद बेटी का जन्म हुआ. ये संघर्ष चाहे छह महीने चले या साल, हम वापस नहीं मुड़ेंगे.

किसानों के समर्थन में आम आदमी पार्टी कल सामूहिक उपवास करेगी
आम आदमी पार्टी गोपाल राय ने कहा कि कल दिल्ली में ITO पार्टी मुख्यालय पर पार्टी के पदाधिकारियों, विधायकों और पार्षदों द्वारा सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक किसानों के समर्थन में सामूहिक उपवास किया जाएगा. आम आदमी पार्टी किसानों की मांगों के समर्थन में पूरी तरह से हर कदम पर किसानों के साथ खड़ी है.
