मुंगेर : जिले में धरहरा प्रखंड के मताडीह पंचायत स्थित पंचायत सरकार भवन की मरम्मती एवं रंग रोगन के नाम पर लगभग तीन लाख रुपए की अवैध निकासी का मामला प्रकाश में आया है. इस अवैध राशि की निकासी मुखिया व पंचायत सचिव श्रीधर सिंह के मिली भगत से की गई है.

इस पंचायत सरकार भवन का निर्माण वर्ष 2009-10 में ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल के द्वारा करवाया गया है. जिसके निर्माण कार्य का उद्घाटन जमालपुर विधायक शैलेश कुमार ने 20 नवंबर 2013 को किया था. परंतु रख-रखाव के अभाव के कारण पंचायत सरकार भवन कि हालात काफी खास्ता हो गई है. जिसकी मरम्मती और रंगाई पोताई के नाम पर मुखिया व मुखिया पति संजय एवं पंचायत सचिव श्रीधर सिंह ने मिली भगत करके पंचायत के विकास राशि से तीन लाख रुपए की अवैध निकासी की है. जब इस से संबंधित संचिका की मांग पंचायती राज पदाधिकारी ने तो इन लोगों ने इस से संबंधित संचिका को दिखाने से इनकार कर दिया.

पंचायत साकार भवन का निर्माण मौजा पहाड़पुर स्थित 15 कट्ठा जमीन पर निर्माण किया गया है. जिसमें कुल सात कमरे है. जिसमें रख-रखाव के अभाव के कारण भवन में कई जगहों पर दरारे पड़ गई है. कार्यपालक सहायक खुशबू कुमारी की माने तो बरसात के दिनों में कई कमरों में पानी भर जाता है जिससे काम करना दुशवार हो जाता है.
मो. इम्तयाज खान की रिपोर्ट