द एचडी न्यूज डेस्क : राजनीतिक गलियारे से एक बड़ी खबर आ रही है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता व पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने आज राज्यसभा की शपथ ले ली. उन्हें उपराष्ट्रपति व राज्यसभा के सभापति वेकैंया नायडू ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलवाई.

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने शनिवार को बतौर राज्यसभा सदस्य शपथ ग्रहण की. मालूम हो कि इस बार बिहार का डिप्टी सीएम नहीं बनाए जाने के बाद उन्हें बिहार विधान परिषद अध्यक्ष की जिम्मेवारी सौंपी गई थी. हालांकि, बाद में उन्हें पार्टी आलाकमान ने केंद्र की राजनीति में लाने का फैसला करते हुए राज्यसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया था.


एलजेपी के पूर्व अध्यक्ष रामविलास पासवान की मौत के बाद खाली हुई राज्यसभा सीट के लिए चुनाव हुई, जिसमें सुशील मोदी निर्विरोध राज्यसभा सदस्य चुने गए. ऐसे में उन्होंने बिहार विधान परिषद अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दिया और राज्यसभा सांसद के तौर पर शपथ ग्रहण की.

