रांची : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा दो दिन के बंगाल दौर पर थे. उसी बीच गुरुवार को टीएमसी समर्थकों ने उनके काफिले पर हमला कर दिया. जिसमें भाजपा अध्यक्ष बाल-बाल बच गए. वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव व बंगाल प्रभारी कैलाश विजयर्गीय पर भी हमला हुआ था जिसमें उनको चोटें आई थी. इसी को लेकर बंगाल से दिल्ली तक बवाल मचा हुआ है. गृह मंत्री अमित शाह इस मामले पर संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं.

आपको बता दें कि झारखंड की राजधानी रांची में भाजपा कार्यकर्ताओं ने तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय में गुलाब का फूल देकर बंगाल में हो रही हिंसा के ख़िलाफ़ शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया. पश्चिम बंगाल में भाजपा नेताओं पर हमला के बाद से तृणमूल कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए हैं. इसका असर झारखंड की राजधानी रांची में भी देखने को मिला. जहां तृणमूल कांग्रेस के दफ्तर में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आकर धरना प्रदर्शन किया. बंगाल में हुए घटना का बिहार की राजधानी पटना में बीजेपी के कार्यकर्ता प्रदर्शन करते दिखे.

गौरी रानी की रिपोर्ट